उत्तराखंड: पैदा होते माता-पिता ने अनजान को सौंप दिया नवजात, CWC ने लिया कड़ा एक्शन
इस मामले में नर्स ज्योति बाल्मीकि और नर्स इंद्रा मोहनी ने बताया कि शिशु के माता-पिता के कहने पर उन्होंने बच्चा दंपति को दिया। लेकिन CMO को उनके जवाब से कोई संतुष्टि नहीं मिल पाई।
यहां एक नवजात शिशु के पैदा होते ही उसे बिना किसी वैधानिक कार्रवाई के स्टाफ नर्स के माध्यम से किसी अन्य दम्पति को दे दिया गया। जानकारी मिलते ही बाल कल्याण समिति (सीडब्ल्यूसी) ने इस मामले में कड़ा एक्शन लिया. वहीं नवजात शिशु को फिर से अस्पताल के न्यू बोर्न बेबी वार्ड में भर्ती कराया गया है।Gave the newborn to another couple without any legal actionबीते रविवार को नगर के ट्रांजिट कैंप निवासी उमाशंकर की पत्नी संगीता ने रात करीब 12 बजे जिला अस्पताल रुद्रपुर में स्वस्थ बालक को जन्म दिया।...
...Click Here to Read Full Article