उत्तराखंड: क्षेत्रीय लोग कई वर्षों से कर रहे मांग, पानी तो नहीं आया खुल गई शराब की दुकान.. चेतावनी

Women of Udiyari area warned the government
प्रशासन ने क्षेत्र में पानी की मांग को पूरा करने के बजाय यहां शराब की दुकान खोलने का फरमान जारी किया है। प्रशासन द्वारा फरमान जारी करने के बाद महिलाओं में फिर से आक्रोश बढ़ गया है।

उडियारी बैंड कस्बा के निवासी पिछले एक दशक से जल संकट के चलते पानी की सुविधा की मांग कर रहे हैं। सरकार क्षेत्र में पेयजल की गंभीर समस्या का समाधान करने के बजाय, अपनी आय के लिए शराब की दुकान खोल रही है। इस पर क्षेत्र की महिलाओं ने आक्रोश में आकर प्रशासन को आंदोलन की चेतावनी दी है।Women of Udiyari area warned the governmentबेरीनाग तहसील मुख्यालय से 8 किलोमीटर और चौकोड़ी से दो किलोमीटर दूरी पर स्थित उडियारी कस्बा कैलाश मानसरोवर मार्ग से लेकर गढ़वाल को भी जोड़ता है। इस क्षेत्र के निवा...
...Click Here to Read Full Article

Latest Uttarakhand News