देहरादून में भीषण हादसा, डिवाइडर से टकराई बाइक.. दो अग्निवीरों सहित 3 की दर्दनाक मौत
पुलिस टीम ने तीनों घायलों को दून अस्पताल में भर्ती कराया। इलाज के दौरान पहले मोहित ने दम तोड़ा, उसके बाद बुधवार दोपहर आदित्य की भी मौत हो गई और शाम को नवीन ने भी अपनी आखिरी सांस ली....
राजधानी देहरादून में फिर से एक भीषण हादसा हुआ है। इस हादसे में 3 युवाओं की दर्दनाक मौत हुई है। इनमें से दो का अग्निवीर में सिलेक्शन हो रखा था, वे ट्रेनिंग पर जाने की तैयारी में थे। वहीं एक प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कर रहा था।3 youths died in Dehradun bike accidentजानकारी के अनुसार बीते मंगलवार की रात सवा दो बजे मोहित, आदित्य और नवीन बाइक से राजपुर से घंटाघर जा रहे थे। राजपुर क्षेत्र में सिल्वर सिटी के पास उनकी बाइक डिवाइडर से टकरा गई। इस हादसे तीनों गंभीर रूप से घायल हो गए...
...Click Here to Read Full Article