चमोली में कार में संदिग्ध स्थिति में महिला की जली हुई लाश मिली, हत्या की आशंका
जांच टीम को कार के अंदर एक जला हुआ शव मिला। राख में मंगलसूत्र मिलने के कारण पुलिस का मानना है कि यह शव एक महिला का हो सकता है। कार भी बुरी तरह जली हुई है, और उस पर कर्नाटक की नंबर प्लेट लगी है।
जनपद चमोली के तपोवन-सुभाई मार्ग पर एक कर्नाटक की जली हुई कार के अंदर संदिग्ध स्थिति में एक जला हुआ शव मिला। ग्रामीणों से सूचना मिलते ही पुलिस प्रशासन के वरिष्ठ अधिकारी घटनास्थल पर पहुंचे। राख में पाए गए मंगलसूत्र के आधार पर यह संभावना जताई जा रही है कि शव महिला का हो सकता है। पुलिस ने हत्या की आशंका के तहत मामले की जांच शुरू कर दी है।Burnt body of woman found in carबीते रविवार की सुबह ज्योतिर्मठ के निकट भविष्य बदरी क्षेत्र में चाचड़ी गांव के पास तपोवन-सुभाई मार्ग पर एक जलती हुई क...
...Click Here to Read Full Article