Video: मसूरी के होटल में 15 मिनट तक घूमता रहा गुलदार, पर्यटकों की सांसें थमी..देखिए
मसूरी की खूबसूरत वादियों में पर्यटक लुत्फ उठाने आए थे लेकिन ये नजारा देखकर हर किसी की सांसें थम गई। आप भी देखिए
सोचिए आप पहाड़ों की खूबसूरतवादियों का लुत्फ लेने के लिए मसूरी आए हों, और होटल में अचानक आपका सामना होटल स्टाफ की जगह गुलदार से हो जाए....ये सोचकर ही रोंगटे खड़े हो जाते हैं ना, लेकिन मसूरी में कुछ ऐसा ही हुआ है। घटना बार्लोगंज की है, जहां एक मशहूर होटल में अचनाक गुलदार घुस गया। काफी देर तक गुलदार होटल की लॉबी में टहलता रहा, गनीमत रही कि उस वक्त होटल के रिशेप्शन और लॉबी में कोई कर्मचारी तैनात नहीं था, वरना गुलदार उन्हें नुकसान पहुंचा सकता था। होटल में गुलदार के घुसने की घटना सीसीटीवी कैमरे में कै...
...Click Here to Read Full Article