उत्तराखंड: स्कूली छात्रा के बैग में 5 घंटे तक बैठा रहा सांप, स्कूल में मचा हड़कंप
उत्तराखंड में छात्रा के स्कूली बैग में जहरीला करैत सांप 5 घंटे तक छिपा रहा, शुक्र है कि इस दौरान उसने छात्रा को काटा नहीं....
सांप जहरीला हो या नहीं, इससे डर सबको लगता है। कई लोग तो सांप के काटने से केवल इसलिए मर जाते हैं, क्योंकि डर की वजह से उनका दिल काम करना बंद कर देता है। ऐसे में सोचिए कि अगर किसी स्कूली छात्रा के बैग से सांप निकल आए तो क्या होगा, सोच ही डर लगा ना। पर ऐसा सच में हुआ है, घटना नैनातील के रामनगर की है, जहां राजकीय इंटर कॉलेज ढेला में पढ़ने वाली एक बच्ची के बैग में पांच घंटे तक सांप बैठा रहा। बुधवार को 8वीं में पढ़ने वाली छात्रा भूमिका अधिकारी हमेशा की तरह स्कूल गई हुई थी। वो इस बात से बेखबर थी कि उसक...
...Click Here to Read Full Article