उत्तराखंड: 100 मीटर के 100 रुपये मांग रहे थे रिक्शेवाले, IAS दीपक रावत ने लगाई क्लास..देखिए वीडियो
हरिद्वार में कुछ रिक्शा वाले पर्यटकों से अवैध वसूली करने की फिराक में थे। महज 100 से 200 मीटर तक की दूरी पर पहुंचाने के लिए पर्यटकों से 100 रुपये प्रति रिक्शा के हिसाब से किराया मांग रहे थे, तभी IAS DEEPAK RAWAT मौके पर पहुंच गए...आगे देखिए वीडियो
रिक्शा-ऑटो वालों से आपका पाला भी जरूर पड़ता होगा। इनकी मनमानियां भी जगजाहिर हैं। ऑटो-रिक्शा वालों की मनमानी देखनी हो तो कभी बस स्टैंड या रेलवे स्टेशन चले जाइए, जहां यात्रियों और रिक्शा चालकों के बीच बहस-कहासुनी के नजारे आम होते हैं। हरिद्वार में भी कुछ रिक्शा वाले पर्यटकों से इसी तरह अवैध वसूली करने की फिराक में थे। महज 100 से 200 मीटर तक की दूरी पर पहुंचाने के लिए पर्यटकों से सौ रुपये के हिसाब से किराया मांग रहे थे। मामला इसलिए गंभीर हो गया था, क्योंकि सवारियां रिक्शे की सवारी कर चुकी थीं, ऐसे ...
...Click Here to Read Full Article