देहरादून: कुट्टू का आटा खाने से 100 से ज्यादा बीमार, सहारनपुर से हुआ था सप्लाई.. 20 स्टोर चिह्नित

More than 100 fell ill after consuming Buckwheat flour
पुलिस द्वारा तत्काल संबंधित दुकानों और गोदाम से कुट्टू के आटे को जप्त किया गया है। लगातार करवाई जा रही है। जनता से पुलिस ने अपील की है कि चिह्नित किये गए स्टोर से खरीदा गया कुट्टू के आटा का सेवन न करें।

देहरादून में नवरात्रि के पर्व पर ग्राहकों द्वारा कुट्टू का आटा लिया गया, जिसके सेवन के बाद करीबन 100 लोग बीमार हो गए हैं। इन लोगों का इलाज कोरोनेशन, दून चिकित्सालय आदि विभिन्न चिकित्सालयों में चल रहा है। मुख्यमंत्री धामी और स्वास्थ्य मंत्री धन सिंह रावत ने बीमार लोगों का हाल-चाल जाना और कोरोनेशन अस्पताल पहुंचे। पुलिस द्वारा भी तत्काल इस प्रकरण का संज्ञान लिया गया है।More than 100 fell ill after consuming Buckwheat flourपुलिस द्वारा तत्काल संबंधित दुकानों और गोदाम से कुट्टू के आटे...
...Click Here to Read Full Article

Latest Uttarakhand News