ये कोई शराब का ठेका नहीं बल्कि पौड़ी गढ़वाल का एक अस्पताल है..गजब हाल है
पौड़ी गढ़वाल (pauri garhwal) से हमारे संवाददाता इंद्रजीत असवाल की ये रिपोर्ट बताती है कि पहाड़ में स्वास्थ्य सुविधाओं के हाल क्या हैं।
पहाड़ में यूं तो स्वास्थ्य सुविधाओं का पहले से ही टोटा है लेकिन जहां अस्पताल भी हैं, वहां के हाल बुरे हैं। पौड़ी गढ़वाल (pauri garhwal) के रिखणीखाल विकासखण्ड में 25 बेड का अस्पताल पानी को भी तरस रहा है। यहां पर बरसात में तो पानी रहता है पर गर्मियों में अस्पताल को टैंकरों पर निर्भर रहना पड़ता है। दो सफाई कर्मचारियों के होते हुए भी अस्पताल में चारों और गंदगी का अंबार लगा हुआ है। जगह जगह शराब की बोतलें पॉलिथीन बिखरी पड़ी हुई है। ...
...Click Here to Read Full Article