उत्तराखंड में गुस्साए हाथी का शिकार बना साधु, पटक-पटक कर दी दर्दनाक मौत
ऋषिकेश (rishikesh elephant) से एक दुखद खबर सामने आई है। ऋषिकेश में स्थित लक्ष्मणझूला, स्वर्गाश्रम के भूतनाथ मंदिर के पास हाथी ने एक साधु को जान से मार डाला। साथ ही उसने साधु के आवास स्थान को भी तहस-नहस कर दिया।
स्वर्गाश्रम(ऋषिकेश) में स्थित भूतनाथ मंदिर के पास ही एक साधु(रामकृष्ण) झोपड़ी बना कर रहते थे। बताया जा रहा है कि बीती रात को तकरीबन दो बजे एक हाथी (rishikesh elephant) ने अचानक आक्रामक रूप धर लिया और साधु की झोपड़ी पर हमला करदिया। साधु किसी तरह अपनी जान बचाने की चेष्टा करते हुए तुरंत ही झोपड़ी से बाहर की ओर भागे मगर हाथी ने उनको अपनी सूंड में लपेट लिया और कई बार उनको पटका जिससे साधु की मौके पर ही मृत्यु हो गयी। हाथी का गुस्सा तब भी कम न हुआ तो उसने मृत साधु की कुटिया के साथ साथ आसपास के खाली भूखंडो...
...Click Here to Read Full Article