देवभूमि में ऐसे IAS भी हैं, दीपक रावत ने बचाई घायल वन्य जीव की जान..देखिए वीडियो
हरिद्वार क्षेत्र में एक सांभर भटकते-भटकते आईएएस दीपक रावत के आवास परिसर में पहुंच गया। जैसे ही रेस्क्यू टीम उसे पकड़ने पहुंची, सांभर ने गंगा में छलांग लगा दी। जल पुलिस कई घंटों तक जूझती रही, तब कहीं जाकर सांभर की जान बच सकी...देखें वीडियो
लॉकडाउन बड़ा मुश्किल वक्त है। इंसान तो इंसान जानवरों तक की जान पर बन आई है। जंगली जानवर इंसानी बस्तियों में दाखिल हो रहे हैं, जिस वजह से उनके साथ हादसे भी हो रहे हैं। हरिद्वार में भी यही हुआ। यहां एक सांभर बुरी तरह घायल था। कुंभ मेलाधिकारी दीपक रावत ने सांभर को अपने भवन परिसर में देखा। जिसके बाद उन्होंने वन विभाग की टीम को सूचना दी। जैसे ही वन विभाग की टीम सांभर को रेस्क्यू करने पहुंची। सांभर ने गंगनगर में छलांग लगा दी। बाद...
...Click Here to Read Full Article