पहाड़ के उपेन्द्र जोशी ने खुद खड़ा किया मसालों का कारोबार, कई युवाओं को रोजगार से जोड़ा
6 साल पहले उपेंद्र के साथी रोजगार के लिए गांव छोड़कर पलायन कर गए। उपेंद्र के पास भी ये विकल्प था, लेकिन उन्होंने ऐसा नहीं किया। आज उपेंद्र क्षेत्र के युवाओं के लिए स्वरोजगार की मिसाल बन गए हैं...
रोजगार के लिए भटक रहे युवाओं के लिए बागेश्वर के उपेंद्र जोशी मिसाल बन गए हैं। उपेंद्र ने पहाड़ी मसालों को रोजगार का जरिया बनाया। आज वो मसालों के लघु उद्योग से अच्छी आमदनी हासिल कर रहे हैं, साथ ही उनकी वजह से क्षेत्र के कई युवाओं को रोजगार भी मिला है। बागेश्वर जिले में एक सीमांत क्षेत्र है गरुड़। यहीं की स्यालाटीट तहसील के मटेना गांव में उपेंद्र जोशी और उनका परिवार रहता है। छह साल पहले उपेंद्र के साथी रोजगार के...
...Click Here to Read Full Article