उत्तराखंड: बेरीनाग की बेटी ने किया देश का नाम रोशन, अंटार्कटिका में खोजी नई कवक प्रजाति

Ganga Rawat discovered new fungal species in Antarctica
कठिन परिश्रम से गंगा ने फर्गुसन कॉलेज पुणे में एमएससी बायो-कैमिस्ट्री में प्रवेश प्राप्त किया, जिससे इस शोध में मार्ग प्रशस्त हुआ। उन्होंने फंगल नमूनों के विश्लेषण में सहायता की और निष्कर्षों को और समृद्ध किया।

उत्तराखंड की बेटियां सफलता कि नित नई इबारत लिख रही हैं। एनसीसीएस पुणे के वैज्ञानिकों ने अंटार्कटिका में एक नई कवक प्रजाति की खोज की है। एनसीसीएस यानी नेशनल सेंटर फॉर सेल साइंस में बेरीनाग की बेटी गंगा रावत भी शामिल हैं। Ganga Rawat discovered new fungal species in Antarcticaएनसीसीएस कि इस नई खोज में पाई गई इस नई प्रजाति का नाम ल्यूकोन्यूरोस्पोरा भारतीएंसिस रखा गया है। इस खोज में बेरीनाग की बेटी गंगा रावत का महत्वपूर्ण योगदान रहा, जिन्होंने राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय बेरीनाग स...
...Click Here to Read Full Article

Latest Uttarakhand News