पहाड़ के दलवीर चौहान ने खेती से बदली जिंदगी, लॉकडाउन में सब्जियों से शानदार कमाई
दलवीर सिंह की गिनती जिले के प्रगतिशील किसानों में होती है। अच्छी नौकरी के लिए उनके पास भी पलायन का विकल्प था, लेकिन दलवीर ने खेती को चुना...जानिए इनकी कहानी
आज फिर से एक अच्छी कहानी जानिए..संकट के समय को अवसर में कैसे बदलना है, ये कोई उत्तरकाशी के दलवीर सिंह चौहान से सीखे। लॉकडाउन के मुश्किल वक्त में जब लोग हाथ पर हाथ धरे बैठे थे। उस मुश्किल वक्त में भी दलवीर ने आत्मनिर्भर बनने की राह खोज निकाली। लॉकडाउन के दौरान पहाड़ के इस किसान ने सब्जियां बेचकर डेढ़ लाख रुपये कमाए। उनकी देखा देखी अब क्षेत्र के युवा भी खेती के लिए आगे आ रहे हैं। दलवीर युवाओं को खेती-किसानी के गुर सिखा रहे हैं, ताकि वो आत्मनिर्भर बन सकें। गांव के युवा दलवीर सिंह से आधुनिक ढंग से स...
...Click Here to Read Full Article