रुद्रप्रयाग के मुकुल को बधाई, UPSC परीक्षा में पाई कामयाबी..देशभर में 260वीं रैंक
मुकुल की खास बात ये है कि वो पिछली बार भी 405 वीं रैंक के साथ चयनित हुए थे और इस वक्त भारतीय पोस्टल सेवा में उत्तराखंड में कार्यरत हैं। पढ़िए पूरी खबर
ये हैं केदारनाथ घाटी के आईएएस मुकुल जमलोकी..रविग्राम(फाटा) निवासी डा. ओम प्रकाश जमलोकी और इंदु जमलोकी के पुत्र मुकुल जमलोकी ने सिविल सेवा परीक्षा 2019 में देशभर में 260वीं रैंक हासिल की है। मुकुल की खास बात ये है कि वो पिछली बार भी 405 वीं रैंक के साथ चयनित हुए थे और इस वक्त भारतीय पोस्टल सेवा में उत्तराखंड में कार्यरत हैं। इससे भी पहले प्रयास में वे भारतीय सूचना सेवा में 504 वी रैंक के साथ चयनित हुए थे और डेढ़ वर्ष ...Click Here to Read Full Article