गढ़वाल: बजेठा गांव के प्रशांत नेगी..5वीं कोशिश में पाई UPSC परीक्षा में सफलता..बधाई दें
चमोली के होनहार बेटे प्रशांत बादल नेगी ने 2019 की यूपीएससी परीक्षा में सफलता का परचम लहरा दिया है और उन्होंने ऑल ओवर इंडिया में 397 वां स्थान प्राप्त किया है।
बीते मंगलवार को यूपीएससी यानी कि संघ लोक सेवा आयोग का नतीजा निकला जिसमें सफलता का परचम लहराया है चमोली स्थित गोपेश्वर के बेटे प्रशांत बादल नेगी ने। प्रशांत ने सिविल सेवा परीक्षा में सफलता हासिल कर न केवल उत्तराखंड का, अपने जिले का और अपने परिजनों का नाम रोशन किया है, बल्कि इससे बढ़कर उन्होंने अपने दादा का अधूरा सपना पूरा किया है। बता दें कि प्रशांत नेगी के दादा हमेशा से चाहते थे कि उनका पोता प्रशासनिक अधिकारी बने, ताकि वे लोगों की समस्याओं का समाधान कर सके। प्रशांत ने यह परीक्षा पांचवीं बार में ...
...Click Here to Read Full Article