उत्तराखंड: लॉकडाउन में नौकरी गई तो शुरू किया चप्पल, एलईडी बनाना..अब अच्छी कमाई
बेतालघाट के दो भाईयों की कहानी कोरोना काल में उम्मीद की एक किरण सरीखी है। आप भी जरूर पढ़िए
ये कहानी पहाड़ के दो भाईयों की है। दूसरे हजारों पहाड़ी भाईयों की तरह कोरोना काल इनके लिए भी मुसीबत बनकर आया। दोनों भाई पहले शहर में नौकरी करते थे, लेकिन कोरोना महामारी ने कमाई का वो जरिया भी छीन लिया। तब दोनों भाई गांव लौट आए। ये लोग चाहते तो दूसरे लोगों की तरह हालात बेहतर होने का इंतजार कर सकते थे, लेकिन इन्होंने ऐसा करने की बजाय खुद का काम शुरू करने की ठानी। जहां चाह, वहां राह। आज एक भाई जहां नैनीताल में चप्पल बनाने का काम...
...Click Here to Read Full Article