मसूरी में दिखने लगा वैसा अद्भुत नजारा..जैसा स्विट्जरलैंड और केपटाउन में भी दिखता है
विंटर लाइन एक अद्भुत घटना है। जो दुनिया में कुछ ही जगहों पर दिखाई देती है। जिन जगहों पर विंटर लाइन दिखाई देती है उनमें मसूरी, केपटाउन, स्विटजरलैंड और अफ्रीका शामिल हैं।
पहाड़ की ठंडी हवा के बीच सुकून के कुछ पल, दूर तक फैले चीड़-देवदार के पेड़ और पर्वतों की ओट में छिपता शाम का सूरज...ये सीन सपने जैसा लगता है, लेकिन उत्तराखंड में ऐसी कई जगहें हैं, जहां ये सपना हर दिन, हर शाम सच होता है। ऐसी ही एक जगह है पहाड़ों की रानी मसूरी। जहां इन दिनों विंटर लाइन का दुर्लभ नजारा देखने को मिल रहा है। इस मनमोहक दृश्य को अपनी यादों का हिस्सा बनाने के लिए देश के कोने-कोने से सैलानी मसूरी पहुंच रहे हैं। विंटर लाइन देखने वाले पर्यटकों का उत्साह देखते ही बन रहा है। इन दिनों मसूरी मे...
...Click Here to Read Full Article