पहाड़ के दशौली गांव की दिव्या बनी असिस्टेंट प्रोफेसर..UKPSC परीक्षा में हासिल की दूसरी रैंकिग
दिव्या पाठक और कविता तिवारी ने लोक सेवा आयोग, उत्तराखंड की तरफ से आयोजित असिस्टेंट प्रोफेसर की परीक्षा पास कर ली। दोनों बेटियों की सफलता से उनके गृह जनपद में जश्न का माहौल है।
पहाड़ की होनहार बेटियां अपनी प्रतिभा के दम पर अहम पदों पर सेवाएं दे रही हैं। इनमें अब पिथौरागढ़ की दिव्या पाठक और कविता तिवारी भी शामिल हो गई हैं। होनहार दिव्या और कविता ने लोक सेवा आयोग उत्तराखंड द्वारा आयोजित असिस्टेंट प्रोफेसर की परीक्षा पास कर ली। अब वो असिस्टेंट प्रोफेसर के तौर पर सेवाएं देंगी। दिव्या की सफलता से उनके गृह जनपद में खुशी का माहौल है। दिव्या पाठक बेरीनाग क्षेत्र के दशौली गांव की रहने वाली हैं। उन...
...Click Here to Read Full Article