उत्तराखंड: महज 6 घंटे में गिरफ्तार हुए आरोपी, कमरा खाली करने को लेकर हुई थी नीरज की हत्या
छानबीन में पुलिस को पता चला कि हत्यारोपी विक्रम सिंह बिष्ट बुंगाछीना में होटल चलाता है, जिसमें राजेश गैड़ा नौकरी करता हैं। मृतक नीरज नैनवाल भी विक्रम सिंह बिष्ट के मकान में ही किराए पर रहता था।
बुंगाछीना में शराब की दुकान के सेल्समैन नीरज नैनवाल की बुधवार की रात दो युवकों ने लाठी डंडों से पीटकर हत्या कर दी थी। मृतक के बड़े भाई गणेश नैनवाल निवासी गोल नाकड़िया आवास विकास अल्मोड़ा ने शुक्रवार दोपहर बाद थल थाने में रिपोर्ट दर्ज कि थी.Almora's Neeraj's killers arrestedशिकायत दर्ज करने के मात्र छह घंटे के भीतर पुलिस ने दोनों वांछित नामजद आरोपी विक्रम सिंह बिष्ट उर्फ बबलू बिष्ट निवासी बुंगाछीना और राजेश गैड़ा उर्फ रक्कू निवासी धुरौली को थल पिथौरागढ़ सड़क के बुंगाछीना के पुखरौल...
...Click Here to Read Full Article