गढ़वाल: मनीष ने तिमला, सेमल, माल्टा, बुुरांश से शुरू किया स्वरोजगार...हर साल लाखों में कमाई
90 के दशक में जब लोग गांव छोड़कर शहर जा रहे थे, उस वक्त मनीष ने गांव में रहकर ही कुछ करने की ठानी। आज वो स्वरोजगार से हर साल 24 से 25 लाख रुपये तक कमा रहे हैं।
पहाड़ी उत्पादों के जायके की बात ही निराली है। बदलते दौर के साथ पहाड़ी उत्पाद देश-विदेश में अपनी महक बिखेर रहे हैं, साथ ही इनके जरिए लाखों लोगों को रोजगार भी मिला है। आज हम आपको पहाड़ के एक ऐसे ही युवा के बारे में बताएंगे, जिन्होंने सालों पहले पहाड़ी खाद्य पदार्थों से अचार, सॉस, स्क्वैश, मसाले-लूंण आदि बनाने की शुरुआत की थी। आज वो इन्हीं पहाड़ी उत्पादों के जरिए सालभर में 24 से 25 लाख रुपये तक की कमाई कर रहे हैं। इनका नाम है मनीष सुंदरियाल। मनीष ...Click Here to Read Full Article