गढ़वाल का होनहार नौजवान, कोदा (मंडुआ) से बनाए पौष्टिक पिज्जा-बर्गर..बढ़ने लगी डिमांड
कभी देहरादून के होटलों में वेटर का काम करने वाले जसवीर ने पहाड़ी उत्पादों को न सिर्फ एक शानदार मंच दिया, बल्कि गांव के सात युवाओं को रोजगार से भी जोड़ा। जानिए उनकी सक्सेस स्टोरी
कोरोना काल हर किसी के लिए मुश्किलें लेकर आया। बीते महीनों में जहां लाखों लोगों ने अपना रोजगार गंवा दिया तो वहीं कुछ लोग ऐसे भी रहे, जिन्होंने इस मौके को कुछ नया और बेहतर करने के अवसर के रूप में देखा। उत्तरकाशी के जसवीर सिंह असवाल ऐसे ही लोगों में से हैं। कई शहरों में काम कर चुके जसवीर ने अपने गांव में फूड कैफे खोला है। जिसमें पिज्जा-बर्गर जैसे फास्ट फूड परोसे जाते हैं, अब आप कहेंगे कि इसमें नया तो कुछ भी नहीं है। ये तो शहर...
...Click Here to Read Full Article