उत्तराखंड में खुल उठे देव वृक्ष कदंब के फूल, इसमें छुपा है कई गंभीर बीमारियों का इलाज
कदंब की सबसे खास बात ये है कि बादलों की गर्जना होते ही इसके फूल अचानक खिल उठते हैं। इसकी छाल से लेकर पत्तियां तक कई रोगों से छुटकारा दिला सकती हैं।
रामनगर के जिम कॉर्बेट नेशनल पार्क में इन दिनों कदंब के खूबसूरत फूल अपनी महक बिखेर रहे हैं। कदंब का पेड़ भगवान श्रीकृष्ण का प्रिय पेड़ है, साथ ही इसे पर्यावरण की रक्षा करने वाला भी माना जाता है। कदंब का ऐसा ही एक पेड़ कॉर्बेट पार्क के ढिकाला जोन में है, जो इन दिनों पूरे परिसर को सुगंधित कर रहा है। कदंब में कई औषधीय गुण हैं। इसकी छाया भी विशाल और शीतल होती है। कदंब का वनस्पति नाम एन्थोसीफैलस इंडिगो है। ये आमतौर पर उत्तर प्रदेश, ...
...Click Here to Read Full Article