उत्तराखंड: UPSC से ITBP में पहली बार अफसर बनी दो बेटियां, सरहद पर मिली तैनाती
यूपीएससी से आईटीबीपी में पहली बार दो महिला अधिकारी हुईं शामिल, असिस्टेंट कमांडेंट के पद की मिली जिम्मेदारी, आप भी बधाई दीजिए-
आइटीबीपी अकादमी मसूरी में बीते रविवार को पासिंग आउट परेड का आयोजन हुआ जिसमें 53 सहायक कमांडेंट शामिल हुए। इसमें उत्तर प्रदेश से 11 राजस्थान से 7, उत्तराखंड से 6, महाराष्ट्र से 7, हरियाणा से 6, कर्नाटक से 3, बिहार से 3, चंडीगढ़ से 2, पंजाब से 1, मणिपुर से 2, तमिलनाडु से 1, केरल से 1 और झारखंड से 1 अधिकारी शामिल हुआ है। इस बार की पासिंग आउट परेड में खास बात यह रही पहली बार यूपीएससी चयन प्रक्रिया में ...Click Here to Read Full Article