उत्तराखंड: ऑनलाइन मंगवाया था पिज्जा, लग गया 84 हजार का चूना..पिज्जा भी नहीं चखा
अफसोस कि 84 हजार से ज्यादा कीमत चुकाने के बाद भी पीड़ित को पिज्जा चखने का मौका नहीं मिला। पीड़ित अब अपनी रकम वापस पाने के लिए थाने के चक्कर काट रहा है।
पिज्जा...फास्टफूड के शौकीनों की पहली पसंद। आमतौर पर एक पिज्जा खरीदने के लिए दो सौ से हजार रुपये तक खर्च पड़ते हैं, लेकिन ऊधमसिंहनगर के एक शख्स को ये पिज्जा 84 हजार का पड़ गया। अफसोस कि 84 हजार से ज्यादा कीमत चुकाने के बाद भी पीड़ित को पिज्जा चखने का मौका नहीं मिला। मामला रुद्रपुर का है। जहां साइबर जालसाजों ने पिज्जा डिलीवरी के नाम पर पीड़ित के खाते से 84 हजार 888 रुपये उड़ा लिए। पीड़ित रवि ग्रोवर ने सपने में भी नहीं सोचा था...
...Click Here to Read Full Article