देहरादून: ऑनलाइन ऑर्डर की थी शर्ट..लग गया 93964 रुपये का चूना
पीड़ित ने एक शर्ट ऑनलाइन खरीदी थी। जो शर्ट उसे मिली वो ऑर्डर से अलग थी। शर्ट वापस करने के लिए पीड़ित ने गूगल पर नंबर तलाशा, बस यही एक गलती उसे भारी पड़ गई।
हम डिजिटल इंडिया की तरफ आगे बढ़ रहे हैं, लेकिन कोरोना काल में ऑनलाइन शॉपिंग के चलन के साथ ही ऑनलाइन फाइनेंशियल फ्रॉड के केस भी तेजी से बढ़े हैं। पिछले दिनों दून की एक महिला ने 15 हजार का डॉगी खरीदने के चक्कर में 63 लाख रुपये गंवा दिए थे। इसी तरह रुद्रपुर में पिज्जा मंगवाने के चक्कर में एक युवक 84 हजार रुपये लुटा बैठा। अब देहरादून में एक बार फिर यही हुआ है। यहां शर्ट वापसी के चक्कर में युवक को 93964 रुपये का चूना लग गया। पीड़...
...Click Here to Read Full Article