गढ़वाल: घरतोली गांव में पानी लेने गई महिलाओं पर झपटा गुलदार..इलाके में फैली दहशत
गुलदार की दहशत का आलम ये है कि लोग अपने बच्चों को स्कूल तक नहीं भेज रहे। सोमवार को इंटर कॉलेज देवराजखाल में ताला लटका रहा।
उत्तराखंड के ग्रामीण क्षेत्रों में गुलदार जैसे हिंसक जानवर दहशत का सबब बने हुए हैं। पौड़ी से पिथौरागढ़ तक ऐसा कोई जिला नहीं, जहां गुलदार के हमले की घटनाएं न हो रही हों। शनिवार को पौड़ी के घरतोली गांव में गुलदार ने रसोई में खाना बना रही महिला पर हमला कर दिया था। अब यहां सोमवार को एक बार फिर ऐसी ही घटना हुई है। सोमवार सुबह पानी लेने गई घरतोली गांव की महिलाओं पर गुलदार ने झपट्टा मारा। डरी हुई महिलाओं ने मौके से भागकर किसी तरह खु...
...Click Here to Read Full Article