उत्तराखंड: कैंपटी फॉल में सेल्फी लेते वक्त युवक की मौत, देखते ही सन्न रह गए 6 दोस्त

दोस्तों संग कैंपटी फॉल घूमने आया अरविंद झील में नहा रहा था। तभी उसे सेल्फी लेने की सूझी, वो फोन से सेल्फी खींचने लगा, बस यही सेल्फी अरविंद को ले डूबी।
सेल्फी का शौक जब जुनून बन जाए तो जान आफत में पड़ते देर नहीं लगती। अब टिहरी गढ़वाल के नैनबाग में ही देख लें, यहां बुलंदशहर के कुछ लड़के घूमने आए थे। कैंपटी फॉल में नहाते वक्त एक लड़का सेल्फी खींचने लगा। इसी दौरान उसका पैर फिसल गया और पानी में डूबने से युवक की मौत हो गई। बताया जा रहा है कि मरने वाले युवक की पत्नी वर्तमान में ग्राम प्रधान है। जब से युवक की मौत की खबर घर पहुंची है, वहां कोहराम मचा है। चलिए पूरा मामला बताते हैं। पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार बुलंदशहर के हीरापुर गांव का रहने वाला 35...
...Click Here to Read Full Article