उत्तराखंड: एक चिंगारी से खत्म हुई अनाथ बहनों की खुशियां, शादी का सामान धू-धूकर जला
अगर आपको अपना दुख दुनिया का सबसे बड़ा दुख लगता है, तो एक बार नीलम और संयोगिता के बारे में भी जान लें।
हरिद्वार में पटाखे की चिंगारी ने एक गरीब परिवार की खुशियां जलाकर राख कर दीं। इस परिवार में दो गरीब बेटियों की शादी होनी थी। बच्चियों के माता-पिता नहीं हैं, उनकी मौत हो चुकी है। दोनों बहनों ने जैसे-तैसे कुछ पैसे जोड़कर अपनी शादी के लिए सामान जोड़ा था, लेकिन दिवाली पर फूट रहे पटाखों ने घर की खुशियों को अंधेरे में दफ्न कर दिया। पटाखे की चिंगारी घर के ऊपर गिरी और आग लग गई। आग इतनी भीषण थी कि घर में रखा सारा सामान जलकर राख हो गया। घटना रुड़की की है। यहां रामनगर नई बस्ती में नीलम और संयोगिता नाम की द...
...Click Here to Read Full Article