नैनीताल झील किनारे मिला लापता युवक का बैग और चिट्टी..लिखा था- मुझे माफ कर देना
पुलिस को युवक के पर्स से एक नोट मिला, जिसमें युवक ने उसे माफ कर देने की बात लिखी है। पुलिस ने युवक के खुदकुशी कर लेने की आशंका जताई है।
खबर नैनीताल से है। जहां नैनीझील के पास एक बैग और पर्स मिलने से सनसनी फैल गई। स्थानीय लोगों ने पुलिस को सूचना दी। पुलिस ने जांच की तो बैग के मालिक के बारे में भी पता चल गया। बैग कुलदीप आगरी नाम के युवक का बताया जा रहा है, जो कि रविवार से लापता था। अब युवक के बैग से मिले एक नोट के आधार पर आशंका जताई जा रही है कि कुलदीप ने खुदकुशी कर ली है। इस नोट में लिखा हुआ था कि उसे माफ कर दिया जाए। साथ ही कुछ रिश्तेदारों के फोन नंबर भी लिखे हैं। घटना ठंडी सड़क इलाके की है। सोमवार को यहां झील किनारे एक बैग और प...
...Click Here to Read Full Article