गोपेश्वर से गायब हुई महिला, पुलिस ने महाराष्ट्र से ढूंढ निकाला..पढ़िए पूरा मामला
चमोली से गुमशुदा महिला महाराष्ट्र (Chamoli gopeshwar missing women) से हुई बरामद, पुलिस ने महिला को परिजनों के किया सुपुर्द-
चमोली में कुछ दिनों पहले घर से कॉलेज जाने के बाद गुमशुदा हुई शादीशुदा महिला को चमोली पुलिस (Chamoli gopeshwar missing women) ने महाराष्ट्र से बरामद कर लिया है। बता दें कि गुमशुदा महिला महाराष्ट्र में चमोली के ही एक युवक के साथ रह रही थी। पुलिस ने महिला को उसके परिजनों के सुपुर्द कर दिया है। बीती 11 नवंबर को चमोली के विनोद सिंह निवासी पुराना बाजार चमोली ने कोतवाली में तहरीर दी कि उनकी 21 वर्षीय पत्नी 8 नवम्बर को गुमशुदा हो गई ...
...Click Here to Read Full Article