कोटद्वार से देहरादून जा रही मैक्स जंगल में गुम हो गई, अंधेरी रात में सवारियों के छूटे पसीने
मैक्स का ड्राइवर रास्ता भटक कर बीहड़ में पहुंच गया था। कोटद्वार क्षेत्र की घटना होने के बावजूद हरिद्वार पुलिस ने अपना फर्ज निभाया और 11 लोगों की जान बचाई। जानिए पूरा मामला
सोचिए रात का वक्त हो...आप एक गाड़ी में हों और ड्राइवर रास्ता भटक जाए। जिस गाड़ी को शहर जाना हो, वो जंगली जानवरों से भरे जंगल में चक्कर लगाने लगे..सोचकर ही डर लगा न। मंगलवार को कोटद्वार से एक मैक्स में सवार होकर देहरादून जा रहे यात्रियों को कुछ ऐसे ही डरावने अनुभव से दो-चार होना पड़ा। ये लोग ड्राइवर पर भरोसा कर के गाड़ी में सवार हुए थे, लेकिन ड्राइवर देहरादून पहुंचने के बजाय लालढांग के जंगल में पहुंच गया। गाड़ी और उसमें सवार यात्री लालढांग से पांच किलोमीटर दूर बीहड़ जंगल में फंस गए। वो तो शुक्र ह...
...Click Here to Read Full Article