गढ़वाल: किस बात का ऐसा खर्चा? ढाई करोड़ में बना भवन..अब तक किसी काम न आया
पौड़ी गढ़वाल के परसुण्डा खाल में आईटीआई के लिए भवन बन गया लेकिन अब तक किसी काम न आया। पढ़िए ये विशेष रिपोर्ट...
पौड़ी विधानसभा के अंतर्गत आने वाले परसुण्डा खाल के रछुली गांव निवासियों ने 2006 में अपनी 55 नाली भूमि आईटीआई भवन के लिए दान की थी। पूर्ववर्ती कांग्रेस सरकार में उच्च शिक्षा मंत्री रहे हीरा सिंह बिष्ट व उस दौर के शिक्षा मंत्री नरेंद्र सिंह भंडारी द्वारा उक्त भूमि पर आरटीआई भवन बनाने की स्वीकृति दी गई थी। जिसके बाद इस भवन का निर्माण कार्य शुरू हो गया। मगर निर्माण कार्य पूरे होने के दो साल बाद भी अब तक इस भवन में आईटीआई की कक्षाएं संचालित नहीं हो पा रही है। इसके साथ ही ...Click Here to Read Full Article