हरीश रावत के बयान से उत्तराखंड कांग्रेस में मची खलबली, बढ़ गया राजनीति का तापमान
Harish Rawat ने अपने दिल में दबे हुए इच्छा को जाहिर कर पार्टी के भीतर की राजनीति में तापमान को बढ़ा दिया है। देखिए वीडियो (वीडियो साभार- देवभूमि डायलॉग)
ना ना करते हुए भी आख़िर दिल की बात जुबां तक आ ही गई, आखिर कब तक Harish Rawat दिल में इस बात को दबा कर बैठते। कभी न कभी तो उनको यह बोलना ही था, तो उन्होंने भी दिल की बात बोलकर मौके पर चौका मार ही दिया। उनके अनुसार पार्टी के सत्ता में आने पर या तो वह मुख्यमंत्री बनेंगे या फिर घर बैठ जाएंगे। तीसरा कोई विकल्प ही नहीं है। हरदा भले ही यह कह चुके हों कि उनको मुख्यमंत्री पद नहीं चाहिए, मगर असलियत तो यह है कि दिल से वे फिर से उत्तराखंड की जिम्मेदारी अपने कंधों पर लेना चाहते हैं और उन्होंने मुख्यमंत्री पद ...
...Click Here to Read Full Article