देहरादून: पत्नी नहीं लौटी तो सिरफिरे पति ने 12 से ज्यादा वाहन फूंके, कहा- जला दूंगा देहरादून
लड़के की इस हरकत ने पुलिस को पूरा दिन परेशान किए रखा। कभी शहर के एक हिस्से से आग लगने की खबर आ रही थी तो कभी दूसरे हिस्से से। पूरी रात यही ड्रामा चलता रहा।
‘तू न मिली तो मर जाऊंगा, शहर को आग लगा दूंगा’ इस तरह के डायलॉग फिल्मों में अक्सर सुनाई देते हैं, लेकिन देहरादून में तो एक सिरफिरा सच में शहर को आग लगाने निकल पड़ा। इस युवक ने सिगरेट लाइटर से दो दुकानें फूंक डालीं, 12 से ज्यादा वाहनों को आग के हवाले कर दिया। लड़के की इस हरकत ने पुलिस को पूरा दिन परेशान किए रखा। कभी शहर के एक हिस्से से आग लगने की खबर आ रही थी तो कभी दूसरे हिस्से से। शनिवार को यही ड्रामा चलता रहा, लेकिन रविवार को युवक आखिरकार पुलिस के हत्थे चढ़ गया। हिरासत में आरोपी ने बोला कि उसने...
...Click Here to Read Full Article