पौड़ी गढ़वाल की अदिति को बधाई, 8 महीने की कड़ी ट्रेनिंग के बाद बनी डिप्टी जेलर
Deputy Jailor Aditi Srivastava पौड़ी गढ़वाल के कोटद्वार की रहने वाली हैं। गुरुवार को उन्होंने लखनऊ में आठ महीने की ट्रेनिंग पूरी कर ली।
उत्तराखंड की जांबाज बेटी अदिति श्रीवास्तव अब यूपी जेल की कमान संभालेंगी। अदिति श्रीवास्तव पौड़ी गढ़वाल के कोटद्वार की रहने वाली हैं। गुरुवार को उन्होंने लखनऊ में आठ महीने की ट्रेनिंग पूरी कर ली। Aditi Srivastava of Kotdwar became Deputy Jailor डॉ. संपूर्णानंद कारागार प्रशिक्षण संस्थान में बीते दिन पासिंग आउट परेड का आयोजन किया गया था। परेड संपन्न होने के साथ ही अदिति को जेल अधीक्षक पद की जिम्मेदारी मिल गई। उन्होंने आठ अन्य जेल अधीक्षकों और 15 डिप्टी जेलरों संग पद और गोपनीयता की ...
...Click Here to Read Full Article