उत्तराखंड: ड्यूटी के लिए निकला कुमाऊं रेजीमेंट का जवान लापता, बड़ी अनहोनी का डर
Kumaon Regiment Jawan Himanshu Singh ने दो बार परिजनों को किसी और नंबर से कॉल किया था। चिंता वाली बात ये है कि मुरादाबाद में किसी ने हिमांशु के एटीएम का इस्तेमाल कर खाते से पैसे भी निकाले हैं।
होली का त्योहार करीब है। लोग त्योहार की तैयारी में जुटे हैं, लेकिन नैनीताल में एक सैनिक का परिवार अपने लाडले की चिंता में घुला जा रहा है। इस परिवार का बेटा छुट्टी काटकर ड्यूटी के लिए रवाना हुआ था, लेकिन ड्यूटी पर पहुंचा नहीं। उसके बारे में कोई सूचना नहीं मिली है। न ही जवान से संपर्क हो पा रहा है। परिजन बेहद परेशान हैं। अनहोनी की आशंका से उनका कलेजा कांप उठता है। परेशान परिजनों ने हल्द्वानी कोतवाली में गुमशुदगी दर्ज कराई है। Kumaon regiment soldier Himanshu Singh missing 23 वर्षीय...
...Click Here to Read Full Article