देहरादून में आग का तांडव: एक चिंगारी से 45 झोपड़ियां जलकर खाक, बेघर हुए कई परिवार
dehradun के सेलाकुई थाना के अंतर्गत आने वाले bhauwala sunderban में 45 झोपड़ियां जलकर राख हो गईंं। पढ़िए पूरी खबर
उत्तराखंड की राजधानी देहरादून से एक बड़ी खबर है। सेलाकुई थाना के अंतर्गत आने वाले भाऊवाला सुंदरवन में 45 झोपड़ियां जलकर राख हो गईंं। dehradun bhauwala sundervan fire अग्निशमन यानी फायर ब्रिगेड की कई गाड़ियां मौके पर पहुंची तब जाकर आग बुझाई गई लेकिन देर बहुत हो चुकी थी। इस भीषण आग में 45 झोपड़ियां जलकर राख हो गई। आग बुझाने में करीब दो घंटे की कड़ी मशक्कत करनी पड़ी। पीड़ित परिवारों को भाऊवाला के एक मंदिर परिसर में शिफ्ट कराया गया है। इसके अलावा वहीं पर उनके खाने-पीने की व्यवस्था कर...
...Click Here to Read Full Article