गढ़वाल: 64 साल के प्रताप पोखरियाल ने अकेले बुझाई वनाग्नि, 15 हेक्टेयर में फैले जंगल को बचाया
Uttarkashi के 64 वर्षीय बुजुर्ग Pratap Pokhriyal रविवार की रात आठ बजे से लेकर सोमवार सुबह चार बजे तक आग बुझाने में जुटे रहे। उन्होंने 15 hectare में फैले forest को fire से बचाया।
उत्तराखंड की जंगलों में आग लगना एक बेहद गंभीर विषय है जिस की ओर कोई भी सख्त कदम उठाता हुआ दिखाई नहीं दे रहा है। यहां तक कि वन विभाग भी इस ओर लापरवाही बरतता हुआ नजर आ रहा है। Pratap Pokhriyal extinguished forest fire Uttarkashi मगर उत्तरकाशी के एक 64 वर्षीय बुजुर्ग ने यह साबित कर दिया है कि भले ही सरकार और वन विभाग इस पर ध्यान न दें मगर उनकी हिम्मत और हौसले में कमी नहीं आएगी। दरअसल उत्तरकाशी के वरुणावत की तलहटी पर 64 वर्षीय बुजुर्ग एवं पर्यावरण प्रेमी प्रताप पोखरियाल रविवार की रात...
...Click Here to Read Full Article