उत्तराखंड: यहां बिना नक्शे के ही बन गई सैकड़ों बिल्डिंग, अब चलेगा बुलडोजर
अब Udham Singh Nagar में ही देख लें। यहां जिलेभर में 109 buildings खड़ी हो गईं, वो भी without map … अब बुलडोजर चलेगा
भ्रष्टाचार का मर्ज उत्तराखंड को खोखला कर रहा है। सरकारी विभागों की तो पूछिए ही मत, यहां सेटिंग से हर काम हो जाता है। अब ऊधमसिंहनगर में ही देख लें। buildings without map in Udham Singh Nagar यहां जिलेभर में 109 बिल्डिंगें खड़ी हो गईं, वो भी बिना नक्शा पास कराए। जिला विकास प्राधिकरण से बिना नक्शा पास कराये 109 बिल्डिंगें बनाई गईं, जिनमें कई छोटे स्कूल, अस्पताल और आवासीय मकान हैं। अब होना ये है कि इन सभी बिल्डिंगों को ढहाया जाना है। प्राधिकरण ने भवन मालिकों को नोटिस थमाकर जवाब मांगा...
...Click Here to Read Full Article