देहरादून, ऋषिकेश, हरिद्वार से रेल यात्रा करने वाले ध्यान दें..20 मई को रद्द रहेंगी 4 ट्रेन
रेलवे यात्रियों के लिए जरूरी खबर: 20 मई को रद्द रहेंगी चार ट्रेनें, छह केवल हरिद्वार तक जाएंगी, जानिए शेड्यूल
अगर आप भी आगामी दिनों में हरिद्वार, ऋषिकेश या देहरादून से रेल यात्रा कर रहे हैं तो इस खबर को अंत तक पढ़ें। trains canceled from Dehradun Rishikesh Haridwar on 20 May मोतीचूर स्टेशन के मध्य 20 मई को सुबह 09.30 से शाम चार बजे तक ट्रैफिक व ओएचई ब्लॉक लेकर ब्रिज नंबर 28 पर गार्डर रखने का कार्य किया जाएगा। जबकि आज बृहस्पतिवार से 20 मई तक मोतीचूर यार्ड में पीएनआई व एनआई कार्य के लिए ब्लॉक लेकर मरम्मत कार्य किया जाएगा। मोतीचूर यार्ड में पीएनआई और एनआई कार्य के लिए 12 से 20 मई तक ब्लॉक रह...
...Click Here to Read Full Article