मसूरी में उमड़ा पर्यटकों का सैलाब.. हाउसफुल हुए होटल, कॉटेज, गेस्ट हाउस
शनिवार से सोमवार तक लगातार तीन दिन की छुट्टी थी। वीकेंड सेलिब्रेशन के लिए पर्यटक दूर-दूर से मसूरी पहुंचे। Mussoorie Hotel Booking Full चल रही है।
मसूरी के पर्यटन कारोबारियों के लिए ये वीकेंड एक बार फिर शानदार होने वाला है। शहरों में गर्मी बढ़ते ही पर्यटक मसूरी का रूख करने लगे हैं। Hotel Booking in Mussoorie Full शनिवार, रविवार और सोमवार को लगातार तीन दिनों की छुट्टी है, जो कि पर्यटकों के लिए किसी सौगात से कम नहीं। वीकेंड पर तीन दिन की छुट्टी होने से मसूरी एक बार फिर पर्यटकों से पैक होने लगी है। माल रोड और पिकनिक स्पॉट्स पर भीड़भाड़ बढ़ गई है। मसूरी के सीमावर्ती क्षेत्रों धनोल्टी, कानाताल, कैंपटी फॉल और बुरांशखंडा में भी गे...
...Click Here to Read Full Article