UPSC RESULT: उत्तराखंड के आशु पंत ने देशभर में पाई 193वीं रैंक, दूसरे प्रयास में पाई कामयाबी
टनकपुर में रहने वाले आशु को दूसरे प्रयास में सफलता मिली है। वो यूपीएससी परीक्षा में 193वीं रैंक हासिल करने में सफल रहे हैं।
मेहनत का कोई विकल्प नहीं होता। एक बार लक्ष्य को टारगेट बना लिया जाए तो पीछे मुड़कर नहीं देखना चाहिए। Uttarakhand Ashu Pant UPSC Exam Result 2021 ये कहना है चंपावत के आशु पंत का। जो कि यूपीएससी परीक्षा में 193वीं रैंक हासिल करने में सफल रहे हैं। टनकपुर में रहने वाले आशु को दूसरे प्रयास में सफलता मिली है। उनके चयन से टनकपुर क्षेत्र में जश्न का माहौल है। आशु के पिता वन निगम में क्लर्क के पद पर कार्यरत हैं, जबकि मां शांति पंत गृहणी हैं। उनका परिवार आमबाग क्षेत्र में रहता है। आशु ने ह...
...Click Here to Read Full Article