उत्तराखंड: बच्चे थे 4, बताए सिर्फ 2..खुलासा हुआ तो महिला बीडीसी सदस्य की कुर्सी गई
आभा सिंह ने चुनाव लड़ने के लिए चार बच्चे होने की सूचना छिपाई, कहा कि दो बच्चे हैं, लेकिन गांव वालों की शिकायत पर जांच हुई तो सच सामने आ गया।
रुद्रपुर में चार बच्चों की सूचना छिपाने पर बीडीसी सदस्य आभा सिंह को हटा दिया गया है। rudrapur bdc member abha singh fraud यही नहीं आभा सिंह को अब त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव में दोबारा भागीदारी करने का मौका भी नहीं मिलेगा। मामला 2019 का है। त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव में ग्राम भमरौला से आभा सिंह ने क्षेत्र पंचायत सदस्य का चुनाव लड़ा। वो चुनाव जीत भी गईं, लेकिन बात तब बिगड़ गई, जब भमरौला गांव के लोग क्षेत्र पंचायत सदस्य का चुनाव लड़ी आभा सिंह की ओर से निर्वाचन अधिकारी के समक्ष प्रस्तुत क...
...Click Here to Read Full Article