उत्तराखंड: 3 साल पहले ठेके वाले ने 10 रुपये महंगी दी दारू, अब लगा 27 लाख रुपये जुर्माना
शराब की बोतल की कीमत से 10 रुपये अधिक लेना दुकानदार को खासा महंगा पड़ गया है। अब उसे इसके लिए 27 लाख रुपये हर्जाने के रूप में देने होंगे।
हरिद्वार के रुड़की से एक आश्चर्यचकित करने वाली खबर सामने आ रही है। 27 lakh fine for over rating of liquor in Roorkee यहां पर एक शराब विक्रेता के ऊपर ग्राहक को विदेशी मदिरा की बोतल की कीमत से 10 रुपये अधिक लेने के मामले में 27 लाख रुपए का जुर्माना लगा है। जी हां, जिला उपभोक्ता आयोग ने अनुज्ञापी/प्रबंधक को मदिरा की बोतल पर अधिक लिए दस रुपये छह प्रतिशत वार्षिक ब्याज सहित लौटाने और मानसिक व आर्थिक क्षतिपूर्ति के रूप में दो लाख रुपये अदा करने के आदेश दिए हैं। इसके अलावा अधिवक्ता फीस व ...
...Click Here to Read Full Article