नैनीताल के लिए खतरे का सिग्नल, कभी भी झील में समा सकती है ये सड़क
नैनीताल के मल्लीताल में एतिहासिक बैंड स्टेंड के समीप बड़े हिस्से में दरारें पड़ी हैं। यह कभी भी झील में गिर सकता है।
नैनीताल के माल रोड से लेकर झील के आसपास रैलिंग जगह-जगह से टूटी हैं। Pathway crack near Nainital bus stand अब मल्लीताल बैंड स्टेंड के समीप पाथवे तथा रैलिंग में पड़ी दरार लगातार चौड़ी हो रही है। इस स्थान पर तेज बारिश में कभी भी भूस्खलन पाथवे को तोड़ते हुए झील में समा सकता है। यहां नगरपालिका व सिंचाई विभाग ने बेरीकेडिंग लगाकर आवाजाही तो रोक दी है लेकिन भूस्खलन के खतरे को कम करने के लिए कोई प्रयास अब तक नहीं किए हैं। बता दें कि लाखों की लागत से इस पाथवे को तैयार किया गया था। अब यहां ...
...Click Here to Read Full Article