गढ़वाल: जुग्जू गांव में भूस्खलन से अफरा-तफरी, ग्रामीणों ने गुफा में जैसे-तैसे काटी रात
बुधवार रात जुग्जू गांव में भारी बारिश होने लगी। जगह-जगह भूस्खलन होने लगा। ग्रामीण इस कदर दहशत में आ गए कि उन्होंने घर छोड़कर गुफाओं में शरण ले ली।
बारिश की रिमझिम फुहारें कविता-कहानियों में बड़ी रूमानी लगती हैं, लेकिन उत्तराखंड में मानसून के करीब आते ही लोगों का दिल जोरों से धड़कने लगता है, आपदा के डर का अहसास उन्हें रात-रातभर सोने नहीं देता। Landslide in Jugju village of Chamoli district अब चमोली की नीती घाटी में स्थित जुग्जू गांव का ही मामला ले लें। बुधवार रात यहां भारी बारिश होने लगी। जगह-जगह भूस्खलन होने लगा। ग्रामीण इस कदर दहशत में आ गए कि उन्होंने घर छोड़कर गुफाओं में शरण ले ली। बुधवार की रात ग्रामीणों ने गुफा में ही ...
...Click Here to Read Full Article