उत्तरकाशी में भारी बारिश से तबाही: 24 लाख कैश से भरा ATM बहा, 10 दुकानें बही
पीएनबी शाखा का जो एटीएम पानी के बहाव में बहा, उसमें रक्षाबंधन को देखते हुए बुधवार को ही 24 लाख रुपये डाले गए थे। एक ज्वैलर्स और भोजनालय समेत 10 दुकानें भी तबाही की भेंट चढ़ गईं।
तबाही की ये तस्वीरें उत्तरकाशी की हैं, जहां बुधवार की रात जिला मुख्यालय सहित सभी तहसील क्षेत्रों में भारी वर्षा हुई। Devastation after heavy rains in Uttarkashi बारिश की वजह से यहां नदियां अपने उफान पर है। यमुना नदी खतरे के निशान को पार कर गई है। पुरोला में बारिश से भारी तबाही हुई है। यहां सड़क किनारे एटीएम समेत आठ दुकानें बह गई हैं। भारी नुकसान होने की खबर है। क्षेत्र में बिजली की सप्लाई ठप पड़ी है। बीती रात पुरोला में भारी बारिश के बाद कुमोला बरसाती नदी उफान में आ गई। इससे सड़क...
...Click Here to Read Full Article