उत्तराखंड: रहस्यमय तरीके से गायब हुए SDM अनिल चन्याल, पर्ची में लिखी है अजीब सी बात
SDM Anil Chanyal के दोनों फोन नंबरों पर संपर्क नहीं हो पा रहा। उनके दफ्तर में एक पर्ची मिली है जिस पर लिखा हुआ है, ‘मेरा सरकारी फोन जमा कर दें’।
एक बड़ी खबर चंपावत जिले से आई है। यहां एसडीएम सदर अनिल चन्याल रहस्यमय तरीके से गायब हो गए। Champawat SDM Anil Chanyal missing वो न तो घर पर थे और न ही ऑफिस में। जिस वजह से प्रशासन की ओर से सोमवार शाम कोतवाली में उनकी गुमशुदगी दर्ज करा दी गई। पुलिस और प्रशासन की तीन टीमें उनकी खोजबीन में जुटी हैं। एसडीएम की गुमशुदगी को लेकर कई बातें सामने आई हैं। बताया जा रहा है कि उन्होंने 15 दिन की छुट्टी के लिए आवेदन किया था लेकिन उनका अवकाश मंजूर नहीं हुआ। उनके दफ्तर में एक पर्ची मिली है जिस ...
...Click Here to Read Full Article