मसूरी घूमने आए दिल्ली के डॉक्टरों का नेक काम, हादसे में घायल युवक को बचाया..खुद किया इलाज
उत्तराखंड के मसूरी से एक बेहतरीन तस्वीर देखने को मिली है। दो डॉक्टरों ने मानवता का परिचय देते हुए सड़क पर घायल पड़े युवक को बचा लिया।
उत्तराखंड से एक बेहतरीन तस्वीर सामने आई है। यहां दिल्ली से घूमने आए दो डॉक्टरों ने देवदूत सा काम किया है। Delhi Doctorse saved injured youth in Mussoori जी हां डॉक्टर शिखा और डॉक्टर गौरव मसूरी घूमने आए थे। इस बीच होटल गेटवे के पास एक बाइक सवार अनियंत्रित होकर पहाड़ी से जा टकराया। हादसे में युवक गंभीर रूप से घायल हो गया था। मौके से दिल्ली के डॉक्टर गौरव चावल और डॉ शिखा भी गुजर रहे थे। उन्होंने घायल की हालत को देखा और बिना देर किए हुए अपनी गाड़ी से मसूरी उप जिला चिकित्सालय ले गए। दिल...
...Click Here to Read Full Article